365+ Sad Shayari in Hindi for Whatsapp and facebook [2021 Latest]

Hello, Firends Today We Come With Great Collection Sad shayari for whatsapp and facebook That sad shayari express your all filing and if You Like this sad shayari plaese share with whatsapp.

Now and again we feel tragic and need to communicate our trouble. So Sad Shayari is the most ideal choice to communicate your inward misery on interpersonal organizations. Here we are having a huge assortment of Sad Shayari in Hindi on this page. You can pick or choose all kind of Shayari as indicated by your mind-set and offer it where you need. 

There is a lot of justification getting disturbed. What's more, the most ideal approach to get alleviation of these heart loads is by perusing the dismal sonnet, Sad Shayri, and pitiful SMS. You can track down an immense number of dismal statements with pictures on this page.


Very Sad Shayari

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,

हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..



बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,

इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…




आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते

पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ



रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,

ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!


तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।

उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ



मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..

कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !



तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,

हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा


क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो.

कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो



किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता|

 

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया|



वो छोड़ के गए हमें,

न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,

खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,

ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.



ना वो सपना देखो जो टूट जाये,

ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,


मत आने दो किसी को करीब इतना,

कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये|


Very Sad Shayari for whatsapp


बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,

कभी बादलो से तो कभी आँखों से.


वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे,

मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,

की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों


ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,

सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।



टूटा हो दिल तो दुःख होता है,

करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,

दर्द का एहसास तो तब होता है,

जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।




बस एक तुमको ही खो देना बाकि था

इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था




तुझे अपनाऊ तो मुझसे जमाना रूठ जाता है

और मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहुत आसान है

पर उसे निभाने में पसीना छुट जाता है



ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ

चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ



सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में

ज्यादा भीगना मत

अगर धूल गई सारी गलतफहमियां

तो बहुत याद आयेंगे हम !!



ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया

जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया



कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त

सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया




उस ने पूछा था क्या हाल है

और मैं सोचता रह गया




दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है

हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है


ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं

तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत



तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो



इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ

ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ



आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे

दर्द बताना नहीं आता

बैठे बैठे भीग जाती है पलकें

दर्द छुपाना नहीं आता



अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को

मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं



तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ

छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ



किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया मैं

मेरे नसीब में तुम भी नहीं खुदा भी नहीं



मैं हूँ दिल है तन्हाई है

तुम भी होते अच्छा होता



सब सितारे दिलासा देते हैं

चाँद रातों को चीख़ता है बोहत



मैं रोना चाहता हूँ खूब रोना चाहता हूँ मैं

फिर उस के बाद गहरी नींद सोना चाहता हूँ मैं



मौत के नाम से… सुकून मिलने लगा…

जिंदगी ने… कम नही सताया हमको



तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने,

जरा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुम्हे हमारी तरह



सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में,

जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.


कौन खरीदेगा अब हीरो के दाम में तुम्हारे आँसु ;

वो जो दर्द का सौदागर था, मोहब्बत छोड़ दी उसने ।



इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,

तुम बिछड गए हम बिख़र गए,

तुम मिले नहीं और…

हम किसी और के हुए नही।



जब मिलो किसी से

तो जरा दूर का रिश्ता रखना,

बहुत तङपाते है

अक्सर सीने से लगाने वाले


अजीब है महोब्बत का खेल,

जा मुझे नही खेलना,

रूठ कोई और जाता है

टूट कोई और जाता है।



अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,

न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’।



बहाना क्यों बनाते हो नाराज होने का

कह क्यों नही देते के अब दिल मे जगह नही तुम्हारे लिए।



मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत बन गई है,

जिस दिन मेरी आँख ना खुली तुझे नींद से नफरत हो जायगी।



ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,

ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती


Hindi Sad Shayari


सुना है वो मुझे भुल चुकी है,

और तो कुछ नहीं बस, उसकी हिंम्मत की दाद देता हूँ।



मेरी शायरी को लोग इतनी सिद्दत से पढते हैं,

जैसे इन सबने भी किसी अजनबी से मोहब्बत की हो।



वो आज फिर से मिले अजनबी बनकर,

और हमें आज फिर से मोहब्बत हो गई।



हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,

कभी सुबह कभी शाम याद आता है

जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,

फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।


एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,

एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।



सिर्फ चेहरे की उदासी से

भर आये तेरी आँखों में आँसू,

मेरे दिल का क्या आलम है

ये तो तू अभी जानता नहीं।



इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये ज़िंदगी मेरी,

बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर।



जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना,

मेरे हालात पर हँसना उसकी पुरानी आदत है


sad Shayari 2021

वो ज़हर देता तो दुनिया की नजरों में आ जाता,

सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी।



एक तुम ही मिल जाते बस इतना काफ़ी था,

सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम।



वो रोज़ देखता है डूबते सूरज को इस तरह,

काश… मैं भी किसी शाम का मंज़र होता


कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने,

कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया।



प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं,

कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं,

बेरुख़ी इस से बड़ी और भला क्या होगी,

एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नहीं।



बिखर जाते हैं….. सर से पाँव तक, वो लोग…

जो किसी बेपरवाह से बे-पनाह इश्क करते है।



तोड़ा कुछ इस अदा से ताल्लुक उसने ग़ालिब,

के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रह गए।


sad shayari in hindi

परवाह करने की आदत ने तो परेशां कर दिया,

गर बेपरवाह होते तो सुकून-ए-ज़िंदगी में होते।


शेरो-शायरी तो दिल बहलाने का ज़रिया है साहब,

लफ़्ज़ कागज पर उतारने से महबूब नहीं लौटा करते।



मेरी हर शायरी मेरे दर्द को करेगी बंया ए गम

तुम्हारी आँख ना भर जाएँ, कहीं पढ़ते पढ़ते।


मेरे सब्र की इन्तेहाँ क्या पूछते हो ‘फ़राज़’

वो मेरे सामने रो रहा है किसी और के लिए


लाख पता बदला, मगर पहुँच ही गया,

ये ग़म भी था कोई डाकिया ज़िद्दी सा।



मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,

बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,

खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,

उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी


वो तो शायरों ने लफ्जो से सजा रखा है,

वरना मोहब्बत इतनी भी हसीँ नही होती।


As we as a whole realize that everybody invests a great deal of energy in interpersonal organization. Furthermore, this is the best stage for express your inward sentiments whatever it could be. What's more, for communicating your heart sentiments every one of you need to make them flabbergast and incredible substance in type of statements or pictures. Today here we are accompanied a huge assortment of Sad Shayari with statements and pictures.



Comments